दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जलवायु परिवर्तन : दुनियाभर में हो रहे खतरनाक बदलाव, चपेट में आ सकते हैं कई देश - New Zealand

संयुक्त राष्ट्र (UN) ने लगातार बढ़ रहे वैश्विक तापमान पर चिंता जाहिर की है. UN महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि बढ़ रहे तापमान को रोकने के लिए विश्व सही मार्ग पर नहीं बढ़ रहा है. जानें UN ने इस मुद्दे पर और क्या कहा

कॉन्सेप्ट.

By

Published : May 12, 2019, 11:23 PM IST

वेलिंगटन : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस अपनी दक्षिण प्रशांत यात्रा के तहत न्यूजीलैंड पहुंचे. उन्होंने आगाह किया कि वैश्विक तापमान में वृद्धि को रोकने के संदर्भ में विश्व सही मार्ग पर नहीं है.

कॉन्सेप्ट.

जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई का सख्त संदेश देते हुए गुतारेस ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक निश्चय शिथिल होता जा रहा है और ये वे छोटे द्वीपीय देश ही हैं जो 'वाकई आगे के मोर्चे' पर हैं और उन्हें ही इसकी (जलवायु परिवर्तन की) मार सबसे अधिक झेलनी पड़ेगी.

एंतोनियो गुतारेस

पढ़ेंः संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने लीबिया में युद्ध तुरंत रोकने की अपील की

न्यूयार्क में सितंबर में होने वाले जलवायु कार्रवाई सम्मेलन से पूर्व गुतारेस इस यात्रा पर निकले हैं. इस दौरान वह फिजी, तुवालू, वानुअतु भी जायेंगे. इन सभी देशों पर समुद्र के बढ़ते स्तर का खतरा मंडरा रहा है.

कॉन्सेप्ट.

गुतारेस ने तापमान में वृद्धि की सीमा औद्योगिक क्रांति के पहले के स्तर से महज 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित करने में विफलता पर कहा, 'हम सब ओर स्पष्ट रूप से देख रहे हैं कि हम पेरिस समझौते में परिभाषित उद्देश्यों को हासिल करने के मार्ग पर नहीं हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details