संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस अफगानिस्तान में हिंसा कम करने और अंतर-अफगानिस्तान शांति वार्ता का मार्ग प्रशस्त करने के लिए अमेरिका और तालिबान के बीच जारी वार्ता पर करीब से नजर बनाए हुए हैं.
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान के अनुसार गुतारेस ने इस्लामाबाद यात्रा के दौरान ऐसी वार्ताओं के सफल होने की कामना की और कहा कि अफगानिस्तान के नेतृत्व में शांति प्रक्रिया की ओर बढ़ने का यही रास्ता है.
बयान में कहा गया, 'अफगानिस्तान में हिंसा में उल्लेखनीय कमी लाने और अंतर-अफगानिस्तान शांति वार्ता के लिए मार्ग प्रशस्त करने के लक्ष्य को लेकर अमेरिका और तालिबान के बीच जारी बातचीत पर महासचिव की नजर है.'
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले साल नवम्बर में तालिबान के साथ शांति वार्ता बहाल करने की घोषणा की थी.
इससे पहले ट्रम्प ने सितम्बर में अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक अमेरिकी जवान की हत्या के बाद तालिबान के साथ पूरी हो चुकी नौ चरण की बातचीत अचानक रद्द कर दी थी.