दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका और तालिबान के बीच वार्ता पर करीब से नजर बनाए हुए हैं गुतारेस : संरा प्रवक्ता - संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान के अनुसार गुतारेस ने इस्लामाबाद यात्रा के दौरान ऐसी वार्ताओं के सफल होने की कामना की और कहा कि अफगानिस्तान के नेतृत्व में शांति प्रक्रिया की ओर बढ़ने का यही रास्ता है. जानें विस्तार से...

etv bharat
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस (फाइल फोटो)

By

Published : Feb 18, 2020, 7:29 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 6:28 PM IST

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस अफगानिस्तान में हिंसा कम करने और अंतर-अफगानिस्तान शांति वार्ता का मार्ग प्रशस्त करने के लिए अमेरिका और तालिबान के बीच जारी वार्ता पर करीब से नजर बनाए हुए हैं.

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान के अनुसार गुतारेस ने इस्लामाबाद यात्रा के दौरान ऐसी वार्ताओं के सफल होने की कामना की और कहा कि अफगानिस्तान के नेतृत्व में शांति प्रक्रिया की ओर बढ़ने का यही रास्ता है.

बयान में कहा गया, 'अफगानिस्तान में हिंसा में उल्लेखनीय कमी लाने और अंतर-अफगानिस्तान शांति वार्ता के लिए मार्ग प्रशस्त करने के लक्ष्य को लेकर अमेरिका और तालिबान के बीच जारी बातचीत पर महासचिव की नजर है.'

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले साल नवम्बर में तालिबान के साथ शांति वार्ता बहाल करने की घोषणा की थी.

इससे पहले ट्रम्प ने सितम्बर में अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक अमेरिकी जवान की हत्या के बाद तालिबान के साथ पूरी हो चुकी नौ चरण की बातचीत अचानक रद्द कर दी थी.

गुतारेस ने दोनों पक्षों को हरसंभव मदद मुहैया कराने की इच्छा भी फिर जाहिर की.

इसे भी पढ़ें-अमेरिकी दूत ने सांसदों को कश्मीर, अफगानिस्तान के संबंध में दी गोपनीय जानकारी

अफगानिस्तान के शरणार्थियों पर सोमवार को इस्लामाबाद में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने वैश्विक समुदाय से युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में शांति बहाल करने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया.

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के लोग शांति, समृद्धि और मानवाधिकारों का पूरा सम्मान किए जाने के हकदार हैं और उन्हें इसकी जरूरत भी है.

अफगानिस्तान में शरणार्थियों की समस्या पर गुतारेस ने कहा कि लंबे समय से चले आ रहे संघर्ष, गरीबी और जबरन विस्थापन का अफगानिस्तान के लोगों पर गहरा असर पड़ा है.

गौरतलब है कि ट्रम्प के राष्ट्रीय सलाहकार रॉबर्ट ओ' ब्रायन ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह इस बात को लेकर सकारात्मक हैं कि अगले कुछ दिनों या सप्ताह में अमेरिका और तालिबान के बीच एक समझौता हो जाएगा। लेकिन अमेरिका बलों को वहां से वापस बुलाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details