संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने मानव अधिकार दिवस पर एक संदेश में कोविड-19 से लड़ने के लिए वैश्विक एकजुटता का आह्वान किया है. गुतारेस ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने दो बुनियादी सच्चाइयों को दिखाया है. एक, मानवाधिकारों का उल्लंघन हम सभी को नुकसान पहुंचाता है और दूसरा मानवाधिकार सार्वभौमिक है. हम सभी की रक्षा करता है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड-19 महामारी का असर कमजोर लोगों पर ज्यादा पड़ा है, जिसमें फ्रंट लाइन वर्कर्स, दिव्यांग लोग, वृद्ध महिलाएं और लड़कियां और अल्पसंख्यक शामिल हैं.
'कोरोना के कारण समाज में पैदा हुई कमजोरियां'
उन्होंने कहा, 'यह गरीबी, असमानता, भेदभाव, पर्यावरण के विनाश और अन्य मानवाधिकारों की विफलता के कारण बढ़ा है, जिससे समाज में बहुत अधिक कमजोरियां पैदा हुई हैं.'