जिनेवा : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (UN Secretary-General Antonio Guterres)ने द्वितीय विश्व युद्ध (World War II)के दौरान हिरोशिमा पर अगस्त 1945 में हुए परमाणु बमबारी की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर परमाणु हथियारों से मुक्त दुनिया की दिशा में प्रगति का आह्वान किया है.
6 अगस्त, 1945 को, अमेरिका ने तीन दिन बाद हिरोशिमा पर और नागासाकी पर दूसरा परमाणु बम गिराया, जिससे उस साल के अंत तक लगभग 210,000 लोग मारे गए. परमाणु हमलों ने अंतत: जापान के उपनिवेश और कई पूर्वी एशियाई देशों के आक्रमण और द्वितीय विश्व युद्ध के अंत के बारे में बताया है.
वर्षगांठ के अवसर पर एक समारोह के लिए एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, 'मैं परमाणु मुक्त दुनिया के लक्ष्य की दिशा में प्रगति की कमी से बहुत चिंतित हूं.'
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा, 'परमाणु हथियारों के कब्जे वाले राज्य हाल के सालों में अपने शस्त्रागार का आधुनिकीकरण कर रहे हैं, एक नई हथियारों की दौड़ को बढ़ावा दे रहे हैं, लेकिन रूस और अमेरिका द्वारा नई सामरिक शस्त्र न्यूनीकरण संधि का विस्तार करने और हथियार नियंत्रण पर बातचीत में शामिल होने का निर्णय परमाणु आपदा के जोखिम को कम करने की दिशा मे 'पहले कदमों का स्वागत है.'