संयुक्त राष्ट्र : दिल्ली में हिंसा पर दुख जताते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि महात्मा गांधी के विचारों की पहले से कहीं अधिक जरूरत है क्योंकि यह समुदायों के बीच सही मायने में मेल-मिलाप की परिस्थितियां पैदा करने के लिए अनिवार्य है.
गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों को बताया कि दिल्ली के उत्तर पूर्व इलाके में सांप्रदायिक हिंसा में अनेक लोगों के हताहत होने से संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बहुत दुखी हैं और उन्होंने हिंसा के मामले में अधिकतम संयम बरतने की अपील की है.
दुजारिक ने कहा, 'दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के बाद लोगों के हताहत होने की रिपोर्टों से वह (संरा प्रमुख) बहुत दुखी हैं. उन्होंने हिंसा को टालने के लिए अधिकतम संयम बरतने की अपील की है.'