बाल्टीमोर : बाल्टीमोर में दो बंदूकधारियों ने एक हुक्का लाउंज के बाहर भीड़ पर गोलियां बरसाईं जिससे सात लोग घायल हो गए.
खबर के मुताबिक, रविवार की सुबहअज्ञात संदिग्धों ने देर रात करीब पौने दो बजे गोलीबारी शुरू कर दी. हमलावरों में से एक के पास राइफल थी और दूसरे के पास एक हैंडगन थी.
पुलिस ने कहा कि हमले का कारण अब तक अज्ञात है और वह संदिग्धों की तलाश कर रही है.
पुलिस के एक अधिकारी रिचर्ड वोरले ने बताया कि हमलावर कार से निकले और भीड़ पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी.