ह्यूस्टन (अमेरिका) : अमेरिका के ह्यूस्टन स्थित एक अपार्टमेंट में बुधवार देर शाम गोलीबारी की घटना में एक बच्ची सहित तीन व्यक्तियों के मारे जाने के बाद पुलिस संदिग्ध हमलावर की तलाश कर रही है.
इस घटना में दो वयस्क व्यक्तियों और एक बच्ची की गोली लगने से मौत हो गई.
ह्यूस्टन सहायक पुलिस प्रमुख पैट्रिका चांतू (Houston Assistant Police Chief Patricia Cantu) ने बताया कि गोलीबारी में करीब 10 साल की एक अन्य बच्ची भी घायल हुई है.
पुलिस जब मौके पर पहुंची तब उसने पाया कि एक पुरुष, एक महिला और करीब पांच से सात साल की आयु की एक लड़की की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. पुलिस का मानना है कि महिला दोनों लड़कियों की मां थी.