दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना की चपेट में अब किराना कर्मचारी, अमेरिका में चार की मौत - किराना कर्मचारी

हाल के दिनों में न्यू यॉर्क के विशालकाय सुपरमार्केट कंपनी स्कारडेल में एक और शिकागो-क्षेत्र के स्टोर से दो वॉलमार्ट के कर्मचारियों की कोविड-19 से मौत हो गई. इसकी पुष्टि कंपनियों ने की है. कोरोना के प्रभाव का यह सबसे बुरा पहलू है. जानें विस्तार से...

etv bharat
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Apr 8, 2020, 12:14 AM IST

न्यू यॉर्क : अमेरिका कोरोना वायरस की महामारी से बुरी तरह प्रभावित है. हालांकि, इस दौरान एक और बुरी खबर यह आई है कि कम से कम चार लोग, जो आवश्यक सामग्री की दुकानों पर थे, उनकी कोरोना के कारण मौत हो गई. मरने वाले वॉलमार्ट, ट्रेडर और जाइंट के स्टोर में कार्यरत थे.

प्रमुख सुपरमार्केट चेन में कोरोना वायरस से मौत की रिपोर्ट आने के बाद कर्मचारियों में दहशत का माहौल बन गया है. देशभर में महामारी फैलने से किराने के कर्मचारियों के बीच चिंता और बढ़ रही है.

हाल के दिनों में न्यू यॉर्क के विशालकाय सुपरमार्केट कंपनी स्कारडेल में एक और शिकागो-क्षेत्र के स्टोर से दो वॉलमार्ट के कर्मचारियों की कोविड-19 से मौत हो गई है. इसकी पुष्टि कंपनियों ने की.

हालांकि, अमेरिका के 40 से अधिक राज्यों ने गैर-जरुरी व्यवसायों को बंद करने और लोगों को वायरस का प्रसार रोकने के लिए घर में रहने का आदेश दिया है. केवल सुपरमार्केट खुदरा विक्रय के लिए खुले रहेंगे.

यद्यपि इस मुश्किल स्थिति में भी हजारों किराना कर्मचारियों ने काम करना जारी रखा है. अमेरिका में संक्रमण और मृत्यु दर लगातार बढ़ रहा है. किराना कर्मचारी काफी देर तक और अतिरिक्त दबाव में आपूर्ति कार्य कर रहे है.

कई श्रमिकों का कहना है कि उन्हें एक दिन में सैकड़ों ग्राहकों को आपूर्ति करनी होती है, लेकिन संक्रमण से बचाव के उपाय भी पूरे नहीं है.

बता दें कि दर्जनों किराना श्रमिकों का हाल ही में कोरोना वायरस परीक्षण सकारात्मक आया है.

वहीं अमेरिकी शहर मैरीलैंड और वर्जीनिया में सोमवार को कोरोना वायरस की एक दिन में सबसे बड़ी वृद्धि देखी. इसमें 169 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यह क्षेत्र देश के अगले हॉट स्पॉट के तौर पर तैयार होगा और अस्पतालों को सुविधा-संपन्न करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details