न्यू यॉर्क : अमेरिका कोरोना वायरस की महामारी से बुरी तरह प्रभावित है. हालांकि, इस दौरान एक और बुरी खबर यह आई है कि कम से कम चार लोग, जो आवश्यक सामग्री की दुकानों पर थे, उनकी कोरोना के कारण मौत हो गई. मरने वाले वॉलमार्ट, ट्रेडर और जाइंट के स्टोर में कार्यरत थे.
प्रमुख सुपरमार्केट चेन में कोरोना वायरस से मौत की रिपोर्ट आने के बाद कर्मचारियों में दहशत का माहौल बन गया है. देशभर में महामारी फैलने से किराने के कर्मचारियों के बीच चिंता और बढ़ रही है.
हाल के दिनों में न्यू यॉर्क के विशालकाय सुपरमार्केट कंपनी स्कारडेल में एक और शिकागो-क्षेत्र के स्टोर से दो वॉलमार्ट के कर्मचारियों की कोविड-19 से मौत हो गई है. इसकी पुष्टि कंपनियों ने की.
हालांकि, अमेरिका के 40 से अधिक राज्यों ने गैर-जरुरी व्यवसायों को बंद करने और लोगों को वायरस का प्रसार रोकने के लिए घर में रहने का आदेश दिया है. केवल सुपरमार्केट खुदरा विक्रय के लिए खुले रहेंगे.