दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

तुर्की से तनाव के बीच यूनान, अमेरिका ने रक्षा समझौते का विस्तार किया - रक्षा समझौते का विस्तार

तुर्की के साथ तनाव के बीच यूनान ने अमेरिका से अपने रक्षा सहयोग समझौते में विस्तार के लिए एक करार पर हस्ताक्षर किये, जो अमेरिकी बलों को यूनान के सैन्य अड्डों के इस्तेमाल की मंजूरी देता है.

एंटनी ब्लिंकन
एंटनी ब्लिंकन

By

Published : Oct 15, 2021, 3:20 PM IST

वाशिंगटन : पड़ोसी देश तुर्की के साथ तनाव के बीच यूनान ने अमेरिका से अपने रक्षा सहयोग समझौते में विस्तार के लिए एक करार पर हस्ताक्षर किये, जो अमेरिकी बलों को यूनान के सैन्य अड्डों के इस्तेमाल की मंजूरी देता है.

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और यूनान के विदेश मंत्री निकोस डेंडियास ने वाशिंगटन में इस समझौते पर हस्ताक्षर किया. डेंडियास ने बताया कि यह समझौता अमेरिकी बलों को यूनान में चार अतिरिक्त सैन्य अड्डों पर 'विस्तारित क्षमता' के साथ प्रशिक्षण और संचालन की अनुमति प्रदान करता है.

समझौते पर हस्ताक्षर के बाद डेंडियास ने एसोसिएटेड प्रेस के साथ साक्षात्कार में कहा, 'यह किसी के खिलाफ समझौता नहीं है....' हालांकि उन्होंने उल्लेख किया कि नए समझौते से अब अमेरिकी सेना की मौजूदगी तुर्की से महज कुछ मील की दूरी पर रहेगी.

उन्होंने कहा, 'यह यूनान और अमेरिका के बीच समझौता है और इसका उद्देश्य दोनों देशों की स्थिरता और समृद्धि है.' यूनान का तुर्की के साथ समुद्री और हवाई सीमा विवाद है और उसकी अधिकांश रक्षा रणनीति फ्रांस और अमेरिका के साथ घनिष्ठ सैन्य सहयोग पर केंद्रित है.

पढ़ें -ईयू के मानवाधिकार पुरस्कार के नामितों की सूची में नवलनी, अफगान महिलाओं के नाम

यूनान के अधिकारी पश्चिम एशिया, यूरोप और अन्य जगहों पर भागीदारों के साथ अंतरराष्ट्रीय समझौतों को भी सक्रिय रूप से आगे बढ़ा रहे हैं. ब्लिंकन ने बृहस्पतिवार को समझौते के बाद अमेरिका और यूनान को 'दो गौरवशाली, मजबूत नाटो सहयोगी बताया जो अपने गठबंधन को लेकर बेहद प्रतिबद्ध' हैं.

यूनान के अधिकारियों ने कहा कि यह समझौता पांच साल तक चलेगा और हर साल यह स्वत: ही नवीनीकृत होता रहेगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details