सैन फ्रांसिस्को: गूगल ने दो साल पहले लॉन्च किए गए अपने जॉब एप्लीकेशन ट्रैकिंग सिस्टम 'गूगल हायर' को बंद करने का फैसला लिया है. यह जानकारी कंपनी ने एक बयान के जरिए दी. कंपनी ने पूर्व एल्फाबेट बोर्ड के सदस्य डायने ग्रीन के साथ मिलकर 'हायर' का निर्माण किया था.
टेकक्रंच द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, इसे बनाने का एकमात्र उद्देश्य हायरिंग प्रक्रिया को सरल बनाना था, जिसमें वर्कफ्लो के साथ आवेदक की खोज कर उनके साक्षात्कार को गूगल के जी सूट के सर्च, जीमेल, कैलेंडर, डोक्स के लिए शेड्यूल किया जाता था.
पढ़ें:ट्रंप ने 2016 के चुनाव को प्रभावित करने को लेकर फिर गूगल की निंदा की
2015 में रिपोर्ट किए गए 38 करोड़ डॉलर के लिए ग्रीन द्वारा शुरू की गई कंपनी - बेबोप के अधिग्रहण के बाद 'हायर' को लॉन्च किया गया. बता दें कि ग्रीन ने इस साल की शुरुआत में एल्फाबेट बोर्ड छोड़ दिया था.
गूगल ने अपने एक बयान में कहा, जब हायर सफल हो रहा था, तब हम अपने संसाधनों को गूगल क्लाउड पोर्टफोलियो में अन्य उत्पादों पर केंद्रित कर रहे थे. हम अपने ग्राहकों के साथ-साथ चैंपियन और एडवोकेट्स के प्रति बहुत आभारी हैं, जिन्होंने हमारे साथ जुड़कर हमें समर्थन दिया है.
लोग अभी भी एक और वर्ष के लिए 'हायर' का इस्तेमाल करते रहेंगे और 1 सितंबर, 2020 को सेवा बंद हो जाएगी. गूगल इस सेवा में कोई नया अपडेट नहीं लाएगा.