सैन फ्रांसिस्को: गूगल ने प्ले पास की सेवा शुरू की है. इस सेवा के तहत गूगल प्ले स्टोर पर लोगों को गेम्स की एक लाइब्रेरी व दूसरे एप्स तक पहुंच की सुविधा मासिक सब्सक्रिप्शन पर मिलती है.
प्ले पास को सोमवार को शुरू किया गया. यह इस सप्ताह अमेरिका में एंड्रायड उपकरणों पर उपलब्ध है और इसका जल्द ही दूसरे देशों में विस्तार किया जाएगा.
यह 10 दिनों के फ्री ट्रायल के साथ उपलब्ध है और इसके बाद सब्सक्रिप्शन की कीमत 4.99 डॉलर प्रति महीने ली जाएगी. यह एप्पल आर्केड की तरह है.