दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इस साल 14 देशों में शुरू होगी गूगल क्लाउड गेमिंग सेवा - गूगल की नई सर्विस

इस साल 14 देशों में गूगल क्लाउड गेमिंग सेवा शूरू होने जा रही है. जानें इसके बारे में विस्तार से.......

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jun 7, 2019, 9:30 AM IST

न्यूयॉर्क: गूगल ने वीडियो गेम स्ट्रीमिंग सेवा 'स्टाडिया' के बारे में कुछ नये ब्यौरे जारी किए है. यह सेवा नवंबर से 14 देशों में उपलब्ध होगी.

नई जानकारी बृहस्पतिवार को जारी की गई. इस सेवा की शुरुआत के लिए गूगल अपने 'फाउंडर्स एडिशन बंडल' हार्डवेयर पैक को 9.99 डॉलर की मासिक सदस्यता शुल्क के साथ 129 डॉलर में बेचेगा. यूरोप में इसकी कीमत 129 यूरो और मासिक सदस्यता शुल्क 9.99 यूरो प्रति माह होगा.

गेमिंग के इस नये मंच का लक्ष्य नेटफ्लिक्स की तरह की सदस्यता उपलब्ध कराना है जो खिलाड़ियों को किसी भी उपकरण पर गेम खेलने की सुविधा देगा. इंटरनेट क्लाउड की वजह से ऐसा संभव हो सकेगा.

पढ़ें: रूस में लोगों को खूब पसंद आ रही चीन की ये 'पाण्डा' जोड़ी, वीडियो में देखें इनकी मस्ती

इससे गेमिंग उद्योग को बड़ी परेशानी हो सकती है क्योंकि यूजर्स डिस्क या डाउनलोड पर कंसोल एवं गेम सॉफ्टवेयर से बच सकेंगे.

सदस्यता लेने वालों को मुफ्त गेम मिलेंगे और वे कुछ ब्लॉकबस्टर टाइटल भी खरीद पाएंगे.

स्टाडिया अमेरिका, ब्रिटेन, बेल्जियम, कनाडा, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इटली, नीदरलैंड्स, नॉर्वे, स्पेन और स्वीडन में लॉन्च किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details