दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

वैश्विक शक्तियों ने सूडान सैन्य शासकों और प्रदर्शनकारियों से पुन: बातचीत करने का आग्रह किया

प्रमुख अंतरराष्ट्रीय शक्तियों ने सूडान के सैन्य शासकों और प्रदर्शनकारियों से फिर से वार्ता शुरू कर असैन्य नेतृत्व वाली सरकार बनाने का आग्रह किया है.

टिबोर नाग्ये सौ. ट्विटर

By

Published : May 18, 2019, 10:19 AM IST

वाशिंगटन: अमेरिका ने कहा है कि प्रमुख अंतरराष्ट्रीय शक्तियों ने शुक्रवार को बातचीत के दौरान सूडान के सैन्य शासकों और प्रदर्शनकारियों से फिर से वार्ता शुरू करने का आग्रह किया है.

अफ्रीका के लिए अमेरिका के सहायक विदेश मंत्री टिबोर नाग्ये ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र, अफ्रीकी संघ और यूरोपीय शक्तियों ने सूडान के सैन्य शासकों और प्रदर्शनकारियों तत्काल बातचीत शुरु करने के लिए आग्रह किया है.

नाग्ये ने ट्वीट करते हुए कहा कि इन देशों ने प्रदर्शनकारियों और सैन्य परिषद को एक अंतरिम सरकार पर जल्द से जल्द सहमत होने की अपील की जो असैन्य नेतृत्व वाली और सूडानी लोगों की इच्छा के अनुरूप हो.

पढ़ें- सूडान: सड़कों पर उतर आई जनता, लोकतांत्रिक सरकार की मांग

आपको बता दें कि सूडान के राष्ट्रपति उमर अल बशीर को पिछले महीने सेना ने सत्ता से बेदखल कर दिया था. जिसके बाद से ही सूडान में नेतृत्व का संकट चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details