बोस्टन (अमेरिका) : वैश्विक विमानन निकाय आईएटीए के महानिदेशक विली वॉल्श ने कहा कि कोविड-19 संकट के कारण वैश्विक विमानन उद्योग को 2020 से 2022 के बीच 201 अरब डॉलर का नुकसान होगा, हालांकि 2023 में वह वापस मुनाफे में आ सकता है.
वॉल्श ने सोमवार को इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) की 77वीं वार्षिक आम बैठक में अपने भाषण के दौरान कहा, 'हम संकट के सबसे गहरे स्तर से निकल चुके हैं. हालांकि गंभीर मुद्दे बने हुए हैं, वापसी का रास्ता दिखने लगा है.'
उन्होंने कहा कि कोविड-19 संकट की शुरुआत के लगभग दो साल बाद, विभिन्न सरकारों द्वारा लगाए गए व्यापक सीमा प्रतिबंधों का कोई औचित्य नहीं है.
वॉल्श ने कहा, 'हम वित्त में सुधार देख रहे हैं.'
उन्होंने कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि 2021 में नुकसान लगभग 52 अरब डॉलर होगा जबकि 2020 में 138 अरब डॉलर का भारी भरकम नुकसान हुआ था. 2022 में घाटा और कम होकर लगभग 12 अरब डॉलर हो जाएगा. 2023 में मुनाफे में लौटने से पहले कुल मिलाकर, कोविड-19 संकट से विमानन उद्योग को 201 अरब डॉलर का नुकसान होगा.'