दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जॉर्ज फ्लॉयड को मिला इंसाफ, डेरेक चाउविन को मिली 22 साल की सजा

डेरेक चाउविन ने जॉर्ज फ्लॉयड (46) नाम के अश्वेत युवक की गर्दन अपने घुटने से नौ मिनट 29 सेकंड तक दबाकर उसे मार डाला था. इस घटना ने अमेरिका समेत पूरी दुनिया का विवेक हिला दिया. जिसके बाद नस्ली न्याय के लिए लाखों लोग सड़कों पर उतर पड़े थे.

22 साल की सजा
22 साल की सजा

By

Published : Jun 26, 2021, 11:13 AM IST

मिनियापोलिस : अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या (murder of black George Floyd in America) के मामले में मिनियापोलिस के पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चौविन (Former Minneapolis Police Officer Derek Chauvin) को 22 साल छह महीने जेल की सजा (Derek Chauvin sentenced to 22 years and six months in prison) सुनायी गयी है. चौविन ने फ्लॉयड की गर्दन को अपने घुटने से दबाया था, जिसके कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद अमेरिका में नस्ली भेदभाव के खिलाफ सबसे बड़ा आंदोलन हुआ था.

यह फैसला ऐसे वक्त में आया जब करीब एक साल की चुप्पी के बाद चौविन ने फ्लॉयड के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और उम्मीद जतायी कि आखिरकार अब 'उनके मन को कुछ शांति मिलेगी.' अश्वेत व्यक्ति की हत्या के मामले में किसी पुलिस अधिकारी को दी गयी, अब तक कि यह सबसे लंबी अवधि वाली जेल की सजा है.

पढ़ें-अफगानिस्तान और अमेरिका के बीच साझेदारी रहेगी कायम: बाइडेन

फ्लॉयड के परिवार और अन्य अब भी निराश है, क्योंकि अभियोजकों ने इस अपराध के लिए चौविन को 30 साल की सजा देने का अनुरोध किया था. अच्छे बर्ताव पर चौविन (45) को अपनी दो तिहाई सजा पूरी करने या करीब 15 साल जेल में बिताने के बाद पैरोल पर रिहा किया जा सकता है.

मिनियापोलिस प्रदर्शन की नेता नेकिमा लेवी आर्मस्ट्रॉन्ग ने कहा, सिर्फ सजा की अवधि अधिक होना ही पर्याप्त नहीं है. न्यायाधीश पीटर काहिल ने राज्य के दिशानिर्देशों से ऊपर उठकर इसके तहत तय 12 साल छह महीने की सजा से अधिक का दंड सुनाया और चौविन को अपने अधिकार और पद के दुरुपयोग तथा फ्लॉयड के प्रति क्रूरता दिखाने का दोषी पाया.

पढ़ें-ब्रिटेन में कोरोना के डेल्टा स्वरूप से संक्रमण के 35,204 और मामले आए

फ्लॉयड के परिवार के वकील बेन क्रम्प ने कहा कि परिवार को उम्मीद है कि चाौविन को आगामी संघीय नागरिक अधिकारों की सुनवाई के दौरान अधिकतम सजा होगी. उन्होंने कहा कि यह मिनिसोटा में किसी पुलिस अधिकारी को मिली अब तक की सबसे लंबी अविध की सजा है.

उन्होंने कहा, वास्तविक न्याय तभी होगा, जब अमेरिका में अश्वेत पुरूषों और महिलाओं को महज रंग के आधार पर पुलिस के हाथों मारे जाने का डर नहीं होगा.

(एपी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details