मिनियापोलिस : अमेरिका में मिनियापोलिस शहर के जिस पुलिस अधिकारी ने अश्वेत व्यक्ति 'जॉर्ज फ्लॉयड' की गर्दन को अपने घुटने से दबाया था, उस पर सोमवार को हत्या का मुकदमा चलाया गया और इस दौरान घटना का वीडियो भी दिखाया गया.
अभियोजक जेरी ब्लैकवेल ने ज्यूरी के सदस्यों को पिछले साल मई में हुई घटना का वीडियो दिखाया और बताया कि नौ मिनट 29 सेकंड तक फ्लॉयड जमीन पर गिरा हुआ था तथा उसकी गर्दन पर 'पुलिस अधिकारी डेरेक चौविन' ने अपना घुटना रखा था.
अभियोजक जेरी ब्लैकवेल का पक्ष
ब्लैकवेल ने कहा कि श्वेत पुलिस अधिकारी ने फ्लॉयड को हथकड़ी लगा रखी थी. उन्होंने कहा कि फ्लॉयड ने 27 बार बोला कि उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है, इसके बावजूद चौविन ने उसकी गर्दन पर से अपना घुटना नहीं हटाया. ब्लैकवेल ने कहा, 'उसने उसकी गर्दन और पीठ पर घुटना रखा था और जब तक उसकी सांस उखड़ नहीं गई, वह नहीं हटा.'
पुलिस अधिकारी डेरेक चौविन का पक्ष
चौविन के वकील एरिक नेल्सन ने जवाबी दलील देते हुए कहा, 'डेरेक चौविन ने वही किया जो उसके 19 साल के करियर में सिखाया गया था.' वकील ने कहा कि चौविन और उसके साथी पुलिस कर्मियों के आसपास घटना को देख रहे लोगों की भीड़ उग्र होती जा रही थी और फ्लॉयड पुलिस की कार में न बिठाए जाने के लिए संघर्ष कर रहा था. बचाव पक्ष के वकील ने यह भी कहा कि फ्लॉयड की मौत के चौविन जिम्मेदार नहीं है. वकील ने कहा, 'इस अदालत में कोई राजनीतिक या सामाजिक मुद्दा नहीं है. लेकिन साक्ष्य नौ मिनट और 29 सेकंड के आगे भी हैं.'
हालांकि ब्लैकवेल ने इस तर्क को खारिज कर दिया कि फ्लॉयड ड्रग्स लेता था या किसी अन्य कारण से उसकी मौत हुई. अभियोजक ने दलील दी कि फ्लॉयड की मौत पुलिस अधिकारी के घुटने से गर्दन दबाने के कारण हुई.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया आंखों देखा हाल