ह्यूस्टन : ह्यूस्टन के पुलिस प्रमुख ने कहा कि जॉर्ज फ्लॉयड का शव अंतिम संस्कार के लिए टेक्सास पहुंच चुका है. पुलिस प्रमुख आर्ट एकेवेडो ने रविवार को ट्वीट किया कि फ्लॉयड का परिवार भी सुरक्षित पहुंच गया है.
ह्यूस्टन में सोमवार को फ्लॉयड के शव को छह घंटे के लिए अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा, जिसके बाद मंगलवार को बाहरी क्षेत्र पियरलैंड में उन्हें दफनाया जाएगा.
गत 25 मई को मिनियेपोलिस के एक गोरे पुलिस अधिकारी द्वारा अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की गर्दन को अपने घुटने से कुछ मिनट तक दबाये रखने के कारण मौत हो गई थी.