दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका में हिंसा, सांसदों से मिले शीर्ष सैन्य अधिकारी

जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद हो प्रदर्शनों को रोकने में सेना की भूमिका को लेकर अधिकारियों की आलोचना हो रही है. उग्र विरोध प्रदर्शन को शांत करने के लिए अमेरिका के शीर्ष सैन्य अधिकारी, जनरल मार्क मिले ने अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों से बात की है.

george floyd death
जॉर्ज फ्लॉयड की मौत

By

Published : Jun 7, 2020, 1:47 PM IST

वाशिंगटन: पुलिस हिरासत में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद भड़के विरोध प्रदर्शनों को रोकने में सेना की भूमिका को लेकर पेंटागन अधिकारियों की आलोचना हो रही है. इसके बाद देश के शीर्ष सैन्य अधिकारी, जनरल मार्क मिले ने कांग्रेस सदस्यों और कई अन्य सासंदों से निजी तौर पर बात की.

दो अधिकारियों ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि सदन की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के प्रमुख, मिले से मुलाकात कर इस मामले में चिंता व्यक्त की थी. इस मुलाकात से पहले अधिकारियों ने व्हाइट हाउस के पास से प्रदर्शनकारियों को हटाया था जिससे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पास के एक चर्च में तस्वीरें खींच सके.

ट्रंप के साथ मौजूद रहने के लिए मिले और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर की तीखी आलोचना हुई, क्योंकि यह सेना के राजनीतिकरण को बढ़ावा देने जैसा प्रतीत हो रहा है.

एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि मिले ने मंगलवार को ही सीनेट के डेमोक्रेटिक नेता, न्यूयॉर्क के चक शूमर से भी मुलाकात की थी.

पढे़ं:-जार्ज फ्लॉयड हत्याकांड : कर्फ्यू को लेकर तनाव के बीच न्यूयार्क में विरोध प्रदर्शन

तीसरे अधिकारी ने बताया कि मिले ने सोमवार के फोटो ऑप (प्रेस के लिए खिंचवाई गई तस्वीर) और राजधानी और अन्य शहरों में कानून प्रवर्तन भूमिका के लिए सैनिकों के इस्तेमाल के लिए इनसरेक्शन कानून लागू करने की ट्रंप की चेतावनी के बाद कांग्रेस के 20 से ज्यादा सदस्यों से बात की. ट्रंप के साथ नजर आने के बाद हो रही आलोचना को शांत करने के मकसद से मिले और एस्पर ने नेताओं से मुलाकात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details