दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मिशिगन के बीवर आइलैंड में विमान दुर्घटना में चार लोगों की मौत - plane crash in usa

अमेरिका के मैकिनॉ सिटी के पश्चिम में स्थित बीवर आइलैंड में शनिवार दोपहर विमान हादसा हाे गया. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई.

मिशिगन
मिशिगन

By

Published : Nov 14, 2021, 3:30 PM IST

बीवर आइलैंड (अमेरिका) : अमेरिका के मैकिनॉ सिटी के पश्चिम में स्थित बीवर आइलैंड में शनिवार दोपहर विमान दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

चार्लेवोइक्स काउंटी शेरिफ कार्यालय के अनुसार मैकिनॉ सिटी के पश्चिम में स्थित बीवर आइलैंड में एक हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

विमान पर सवार लोगों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई और दुर्घटना के कारणों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है.

संघीय विमानन प्रशासन ने एक बयान में कहा कि दो इंजन वाले विमान ब्रिटन-नॉर्मन ने मिशिगन के चार्लेवोइक्स से उड़ान भरी थी.

पढ़ें :कैपिटल हिंसा : अमेरिकी संसद भवन के अंदर कुर्सी फेंकने वाले सीईओ को जेल

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details