वुडलॉनः अमेरिका के मैरीलैंड राज्य में शनिवार सुबह गोलीबारी की घटना में चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध को पुलिस ने गोली मार दी है. चार मृतकों में वह भी शामिल है.
उन्होंने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उपनगर बाल्टीमोर में किस वजह से हिंसा हुई. उन्होंने अभी संदिग्ध या पीड़ितों की पहचान भी नहीं की है. गोलीबारी की घटना के दौरान आग लगने से दो मकान क्षतिग्रस्त भी हुए हैं.
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी गेल वॉट्स ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे विस्फोट की आवाज सुनने के बाद वह बाहर भागी. उन्होंने भयानक आग लगते हुए देखी और गली के बीच एक व्यक्ति को खड़ा देखा जो उनका पड़ोसी था. इसके बाद वॉट्स ने गोलियां चलने की आवाज सुनी और लोगों को इधर-उधर भागते हुए देखा.