दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका : मैरीलैंड में गोलीबारी और आग लगने से चार की मौत, एक घायल - Baltimore county news

अमेरिका के मैरीलैंड राज्य में शनिवार सुबह गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसमें चार लोगों की मौत की पुष्टी की गई है जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. गोलीबारी की घटना के दौरान आग लगने से दो मकान क्षतिग्रस्त भी हुए हैं.

Maryland firing
मैरीलैंड गोलीबारी

By

Published : May 9, 2021, 10:07 AM IST

Updated : Sep 14, 2021, 11:49 AM IST

वुडलॉनः अमेरिका के मैरीलैंड राज्य में शनिवार सुबह गोलीबारी की घटना में चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध को पुलिस ने गोली मार दी है. चार मृतकों में वह भी शामिल है.

उन्होंने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उपनगर बाल्टीमोर में किस वजह से हिंसा हुई. उन्होंने अभी संदिग्ध या पीड़ितों की पहचान भी नहीं की है. गोलीबारी की घटना के दौरान आग लगने से दो मकान क्षतिग्रस्त भी हुए हैं.

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी गेल वॉट्स ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे विस्फोट की आवाज सुनने के बाद वह बाहर भागी. उन्होंने भयानक आग लगते हुए देखी और गली के बीच एक व्यक्ति को खड़ा देखा जो उनका पड़ोसी था. इसके बाद वॉट्स ने गोलियां चलने की आवाज सुनी और लोगों को इधर-उधर भागते हुए देखा.

वॉट्स पिछले 25 वर्ष से इस इलाके में रह रही हैं. उनका कहना है कि संदिग्ध पहले भी अपने पड़ोसियों के साथ झगड़ा करता रहा है.

पढ़ें-अमेरिका ने अपने राजनयिकों और कर्मियों को नेपाल से जाने की दी अनुमति

बाल्टीमोर काउंटी पुलिस की प्रवक्ता जॉय स्टीवार्ट ने बताया कि अधिकारियों ने एक सशस्त्र व्यक्ति को देखा और उसे गोली मार दी. वहीं, दमकल विभाग के प्रवक्ता टिम रोस्कोव्स्की ने बताया कि जिस इमारत में आग लगी थी, वह और उसके साथ वाली इमारत दोनों ही ढह गई. एक अन्य इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है.

Last Updated : Sep 14, 2021, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details