काराकास : वेनेजुएला में पूर्व राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज के शासन काल में रक्षा मंत्री रहे एक राज्य के गवर्नर का निधन हो गया है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जनरल जॉर्ग लुई गार्सिया कारनेरो 69 वर्ष के थे.
राष्ट्रपति निकोलस मादुरो सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने ट्वीट कर उनके निधन की पुष्टि की. मादुरो ने कारनेरो को अपना आजीवन मित्र और भाई बताया.
गार्सिया कारनेरो की मौत का कोई कारण नहीं बताया गया और वह हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहे थे जिनमें उन्होंने किसी भी प्रकार की समस्या का संकेत नहीं दिया था. वह बृहस्पतिवार को एक कार्यक्रम में मादुरो के साथ नजर आए थे.