दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका की पूर्व सांसद के साथ कैलिफोर्निया में मारपीट के बाद लूट - barbara boxer

बॉक्सर के ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट के अनुसार, हमलावर ने उन्हें पीछे की तरफ धक्का दिया, उनका मोबाइल फोन छीना और पहले से वहां मौजूद एक कार में बैठ कर फरार हो गया. उन्हें घटना में खास चोट नहीं आई है.

पूर्व सांसद
पूर्व सांसद

By

Published : Jul 27, 2021, 2:55 PM IST

ओकलैंड : अमेरिका की पूर्व सांसद (Former US MP) बारबरा बॉक्सर (Barbara Boxer) के साथ कैलिफोर्निया (California) के ओकलैंड में मारपीट के बाद लूट (Robbery after assault in Oakland) की गई. बॉक्सर के बेटे ने यह जानकारी दी.

बॉक्सर के ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट के अनुसार, हमलावर ने उन्हें पीछे की तरफ धक्का दिया, उनका मोबाइल फोन छीना और पहले से वहां मौजूद एक कार में बैठ कर फरार हो गया. उन्हें घटना में खास चोट नहीं आई है. इससे वह राहत महसूस कर रही हैं.

पढ़ें-अमेरिका में रेतीले तूफान ने ढाया कहर, आपस में टकराने लगीं गाड़ियां

मीडिया द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में ओकलैंड पुलिस विभाग ने घटना की पुष्टि की, लेकिन पीड़िता की पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा कि संदिग्ध एक वाहन में बैठ कर फरार हो गया.

बॉक्सर (80) ने संसद में 1993 से 2017 तक कैलिफोर्निया का प्रतिनिधित्व किया था.

(एपी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details