दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यूएन के पूर्व अधिकारी पर बलात्कार के बारे में झूठ बोलने का आरोप - करीम अलकोरानी

संयुक्त राष्ट्र के एक पूर्व अधिकारी पर एफबीआई से झूठ बोलने का अभियोग लगाया गया है. अधिकारी करीम अलकोरानी पर कई महिलाओं को नशीली दवा देने और उनका यौन उत्पीड़न का आरोप है. बता दें कि 2018 की शुरुआत में अलकोरानी (37) ने संयुक्त राष्ट्र से इस्तीफा दे दिया था.

-Former UN official charged with lying about rape in Iraq-
संयुक्त राष्ट्र के पूर्व अधिकारी पर बलात्कार के बारे में झूठ बोलने का आरोप

By

Published : Sep 3, 2020, 4:34 PM IST

न्यूयॉर्क : कई महिलाओं को नशीली दवा देने और उनका यौन उत्पीड़न करने के आरोपी संयुक्त राष्ट्र के एक पूर्व अधिकारी पर एफबीआई से झूठ बोलने का अभियोग लगाया गया है.

इराक में दूरसंचार विशेषज्ञ के तौर पर काम कर चुके करीम अलकोरानी पर संघीय कानून प्रवर्तन एजेंटों के समक्ष गलत बयान देने के बुधवार को दो आरोप लगाए गए.

अलकोरानी के वकील, डॉन कार्डी ने आरोपों से इनकार किया है और कहा कि उनका मुवक्किल मेनहैट्टन संघीय अदालत में एजेंटों का 'दृढ़तापूर्वक सामना' करने पर विचार कर रहा है.

न्यू जर्सी के वेस्ट ऑरेंज के निवासी अलकोरानी (37) ने 2018 की शुरुआत में संयुक्त राष्ट्र से इस्तीफा दे दिया था. इससे कुछ महीने पहले एफबीआई एजेंटों ने उनके घर के बाहर एक महिला को लेकर उनसे पूछताछ की थी, जिसने अलकोरानी पर 2016 में इराक में उसे नशीली दवा देने और उससे बलात्कार का आरोप लगाया था.

अधिकारियों ने कहा कि अलकोरानी ने महिला के दावों की जानकारी होने की बात कही थी लेकिन, उसे नशीली दवा देने और उससे बलात्कार के आरोपों से गलत तरीके से इनकार किया.

बुधवार को सामने आए अभियोग में कहा गया कि अलकोरानी 2009 से कम से कम पांच महिलाओं के साथ इसी तरह के आचरण में लिप्त थे.

अधिकारियों ने कहा कि सभी महिलाओं को अलकोरानी ने शराब पिलाकर बेहोश किया.

अलकोरानी संयुक्त राष्ट्र के लिए अंतरराष्ट्रीय सहायता, विकास एवं विदेश संबंधों में काम करते थे.

यह भी पढ़ें-9/11 की बरसी पर कार्यक्रम : अरसे बाद एक मंच पर दिखेंगे ट्रंप-बाइडेन

अधिकारियों ने बताया कि वह पूर्व में इराक में संयुक्त राष्ट्र बाल कोष के लिए भी काम कर चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने आपराधिक आरोपों का उल्लेख अमेरिकी अधिकारियों के सामने किया है और जांच में सहयोग दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details