वाशिंगटन : यूक्रेन में अमेरिकी राजदूत के पद से बेदखल मैरी योवानोविच ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ हो रही महाभियोग सुनवाई के दूसरे दिन शुक्रवार को गवाही दी. मैरी ने पहले कहा था कि वह ट्रंप से खतरा महसूस करती हैं.
महाभियोग में इस बात की जांच की जा रही है कि क्या ट्रंप ने अपने निजी एवं राजनीतिक हित के लिए पद का दुरुपयोग किया जांच के लिए पेश पूर्व गवाह ने कहा था कि राजदूत मैरी को कलंकित अभियान के बाद हटाया गया. आरोप है कि ट्रंप की निजी वकील रूडी गिउलियानी ने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के खिलाफ जांच के लिए यूक्रेन पर दबाव बनाने के अभियान में समन्वय किया.
मैरी का एक राजनयिक के रूप में शानदार करियर रहा और मई में उन्हें पद से हटाया गया था. अब वह राष्ट्रीय चैनल पर प्रसारित सुनवाई में खुले तौर पर अपना पक्ष रखेंगी.
महाभियोग जांच की देखरेख कर रहे कांग्रेस की खुफिया समिति के अध्यक्ष एडम स्किफ ने कार्यवाही के शुरू में दिए बयान में कहा, राजदूत योवानोविच यूक्रेन में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़कर हमारे देश के हित में काम कर रही थी, लेकिन राष्ट्रपति के निजी और राजनीतिक एजेंडे को प्रोत्साहित करने में उन्हें बाधा समझा गया और जिसकी वजह से उन्हें हटा दिया गया.