सैंटियागोः विश्व कोरोना महमारी से जूझ रहा है. ऐसे में देश के दर्जनों प्रोड्यूस वेंडर्स (produce vendors) भोजन का इंतजाम कर जरुरतमंद लोगों की सहायता में जुटे हुए हैं. वह उन जरूरतमंद परिवार को राजधानी सैंटियागो (Santiago) में कई टन भोजन भेज रहे हैं.
'सोलीड्रीटी हर्ट' (Solidarity Heart) नाम के इस मेले में 16,000 किलो भोजन इकट्ठा किया गया है. इस भोजन को डिब्बों में लगा 800 परिवार को भेजने की परियोजना बनाई गई है.
चिलीः महामारी के दौरान आहार मेला से मिलेगी जरूरतमंदों को मदद चिली के मुख्य बाजार के विक्रेताओं और क्षेत्र के किसानों द्वारा इन उत्पादों को यहां भेजा गया था.
मेले के आयोजक के अनुसार, यह मुक्त डिब्बें कोविड-19 मरीज के परिवारों, बड़े-बूढ़ों और कोरोना की पाबंदियों के चलते अपनी नौकरी खो चुके लोगों को दिए जाएंगे.
पढ़ेंःRBI: स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 50 हजार करोड़ की विशेष लिक्विडिटी सुविधा की घोषणा
बता दें, 2020 में, चिली में खाने और उपचार के लिए हजारों लोगों का प्रदर्शन देखा गया था, चूंकि उनके आय के कोई साधन नहीं बचे थें.
चिली में संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि कार्यक्रम (UN Food and Agriculture program representative) के प्रतिनिधि ईव कोवले (Eve Cowley) ने कहा कि 2020 के दौरान देश की आबादी का लगभग पांचवां हिस्सा रोजमर्रा की जरूरतों के लिए पर्याप्त भोजन प्राप्त करने में असमर्थ था.