सेंट पीटर्सबर्ग : अमेरिका के फ्लोरिडा में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 15,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार को 15,299 लोग संक्रमित पाए गए और 45 लोगों की मौत हुई. फ्लोरिडा में औसत मृतक दर लगातार बढ़ रही है.
देश में किसी राज्य में एक दिन में सामने आए यह सर्वाधिक नए मामले हैं. इससे पहले बुधवार को कैलिफोर्निया में 11,694 नए मामले सामने आए थे. वहीं न्यूयॉर्क में 15 अप्रैल को 11,571 नए मामले सामने आए थे.