सर्फसाइड (अमेरिका) : मियामी (miami) के बाहरी इलाके में समुद्र तट के नजदीक स्थित एक इमारत बुधवार देर रात आशिंक रूप से ढह गई, जिसमें मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई और 159 लोग अभी लापता हैं. बचावकर्ताओं ने कई लोगों को मलबे से निकाला है और अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.
सर्फसाइड में 12 मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढहा
अधिकारियों ने बताया कि सर्फसाइड में 12 मंजिला इमारत का एक हिस्सा स्थानीय समयानुसार देर रात डेढ़ बजे ढह गया. मेयर चार्ल्स बरकेट ने कहा कि यह बहुत दुखद है. मियामी-डेड काउंटी के सहायक दमकल प्रमुख रेड जदल्लाह ने कहा कि हर बार जब हम कोई आवाज सुनते हैं, तो हम उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हैं.
इमारत की छत पर चल रहा था काम
मियामी-डेड पुलिस निदेशक फ्रेडी रामिरेज (Miami-Dade Police Director Freddy Ramirez) ने कहा कि तीन और शव कल रात बरामद किये गये थे और पीड़ितों की पहचान करने के लिए अधिकारी चिकित्सा परीक्षक के कार्यालय के साथ काम कर रहे हैं. हादसे में 11 लोग घायल हुए हैं और चार लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. मियामी-डेड की मेयर डेनिएला लेविन कावा ने कहा कि बचाव दल के मलबे से गुजरने का अत्यधिक खतरा है.अधिकारियों ने इमारत कैसे ढही इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि यह पता चला है कि इमारत की छत पर कुछ काम चल रहा था.
इसे भी पढ़ें :अमेरिका में समुद्र तट के पास स्थित 12 मंजिला इमारत ढही
उन्होंने बताया कि आधी इमारत की लगभग 130 इकाइयां प्रभावित हुईं, और बचाव दल ने इमारत ढहने के बाद पहले घंटों में कम से कम 35 लोगों को मलबे से निकाला लेकिन 159 लोग अभी भी लापता बताये गए हैं और उनकी तलाश की जा रही है.
(पीटीआई-भाषा)