तुला : मध्य मेक्सिको में मूसलाधार बारिश (heavy rainfall in middle maxico) के कारण अचानक आई बाढ़ (flood) का पानी मंगलवार की सुबह एक अस्पताल में घुस गया. इस दौरान संभवत: बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह से 16 मरीजों की मौत हो गई. राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संस्थान (आईएनएसएस) ने यह जानकारी दी.
सोशल मीडिया साइट पर आईएनएसएस ने पोस्ट कर बताया कि घटना में 40 मरीजों को बचा लिया गया है. मेक्सिको सिटी (Maxico City) के उत्तर में करीब 60 मील (100 किलोमीटर) दूर स्थित मुख्य शहर तुला में तेजी से बाढ़ का पानी भर गया. आज सुबह तक अन्य इलाकों के साथ-साथ एक सरकारी अस्पताल भी इसकी चपेट में आ गया.
अस्पताल के अंदर रिकॉर्ड किए गए वीडियो में घुटने तक भरे पानी में अस्पताल के कर्मी मरीजों को बाहर निकालते दिखे. मंगलवार को आपात कर्मियों ने अस्पताल को खाली कराया और मरीजों को एंबुलेंस के जरिए अन्य अस्पतालों में पहुंचाया.