दिल्ली

delhi

मध्य मेक्सिकोः सरकारी अस्पताल में घुसा बाढ़ का पानी, 16 मरीजों की मौत

By

Published : Sep 8, 2021, 6:40 PM IST

आईएनएसएस के निदेशक जोए रोबलेडो ने बताया कि पानी भरने से इलाके में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई और अस्पताल का जेनरेटर भी बंद हो गया. उन्होंने बताया कि अस्पताल में 56 मरीज थे जिनमें से करीब आधे कोविड-19 के मरीज थे. बचावकर्मी और दमकलकर्मी तथा सैनिकों ने नौका के जरिए तुला में बाढ़ के कारण फंसे लोगों को निकाला.

मध्य मेक्सिको
मध्य मेक्सिको

तुला : मध्य मेक्सिको में मूसलाधार बारिश (heavy rainfall in middle maxico) के कारण अचानक आई बाढ़ (flood) का पानी मंगलवार की सुबह एक अस्पताल में घुस गया. इस दौरान संभवत: बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह से 16 मरीजों की मौत हो गई. राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संस्थान (आईएनएसएस) ने यह जानकारी दी.

सोशल मीडिया साइट पर आईएनएसएस ने पोस्ट कर बताया कि घटना में 40 मरीजों को बचा लिया गया है. मेक्सिको सिटी (Maxico City) के उत्तर में करीब 60 मील (100 किलोमीटर) दूर स्थित मुख्य शहर तुला में तेजी से बाढ़ का पानी भर गया. आज सुबह तक अन्य इलाकों के साथ-साथ एक सरकारी अस्पताल भी इसकी चपेट में आ गया.

अस्पताल के अंदर रिकॉर्ड किए गए वीडियो में घुटने तक भरे पानी में अस्पताल के कर्मी मरीजों को बाहर निकालते दिखे. मंगलवार को आपात कर्मियों ने अस्पताल को खाली कराया और मरीजों को एंबुलेंस के जरिए अन्य अस्पतालों में पहुंचाया.

पढ़ें :मेक्सिको के प्यूर्टो वालार्टा पहुंचा तूफान नोरा, माैसम विभाग ने ये दी चेतावनी

आईएनएसएस के निदेशक जोए रोबलेडो ने बताया कि पानी भरने से इलाके में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई और अस्पताल का जेनरेटर भी बंद हो गया. उन्होंने बताया कि अस्पताल में 56 मरीज थे जिनमें से करीब आधे कोविड-19 के मरीज थे. बचावकर्मी और दमकलकर्मी तथा सैनिकों ने नौका के जरिए तुला में बाढ़ के कारण फंसे लोगों को निकाला.

शहर का मध्य बाजार पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में है. तुला के मेयर मैनुएल हरनांदेज बादिलो ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज लोगों की जान बचाना जरूरी है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details