दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दुर्घटनाग्रस्त अमेरिकी हेलिकॉप्टर के लापता चालक दल के पांच सदस्य मृत घोषित - US Navy sailors

कैलिफोर्निया के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर के चालक दल के पांच लापता सदस्यों को मृत घोषित कर दिया गया है.

दुर्घटनाग्रस्त
दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : Sep 6, 2021, 9:52 AM IST

सैन फ्रांसिस्को : पिछले सप्ताह कैलिफोर्निया के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हुए एमएच-60एस हेलीकॉप्टर ( MH-60S helicopter) के चालक दल के पांच लापता सदस्यों को मृत घोषित कर दिया गया है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार,नौसेना के बयान में कहा गया है, 72 घंटे से अधिक के समन्वित बचाव प्रयास चलाए गए, जिसमें 34 खोज और बचाव उड़ानें शामिल हैं. 170 घंटे से अधिक की उड़ानों और 5 खोज हेलीकॉप्टर ने तलाशी अभियान चलाया.

दुर्घटना में मारे गए पांच लोगों में लेफ्टिनेंट ब्रैडली ए फोस्टर, लेफ्टिनेंट पॉल आर व अन्य शामिल हैं.

नौसेना के अनुसार, हेलिकॉप्टर विमानवाहक पोत यूएसएस अब्राहम लिंकन से नियमित उड़ान संचालन कर रहा था, जब यह 31 अगस्त को सैन डिएगो के तट से लगभग 60 समुद्री मील दूर समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

दुर्घटना के बाद चालक दल के एक सदस्य को बचा लिया गया. घटना के दौरान विमानवाहक पोत यूएसएस अब्राहम लिंकन में सवार पांच नाविक भी घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें :तालिबान ने कुछ उड़ानें शुरू कीं, पंजशीर पर हमला तेज किया

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details