दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पहली बार एक महिला संभालेंगी कनाडा की अंतरिक्ष एजेंसी की कमान - कनाडा की अंतरिक्ष एजेंसी

लोकसेवा में कार्यरत रहीं लीजा कैम्पबेल पहली बार कनाडा की अंतरिक्ष एजेंसी की कमान संभालेंगी. ऐसा 31 वर्ष के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है. पढ़ें विस्तार से...

first-woman-head-canadian-space-agency-lisa-campbell
कनाडा की अंतरिक्ष एजेंसी की कमान पहली बार एक महिला संभालेंगी

By

Published : Sep 4, 2020, 1:22 PM IST

ओटावा :कनाडा की अंतरिक्ष एजेंसी के 31 वर्ष के इतिहास में पहली बार एक महिला इसकी कमान संभालेंगी. सरकार ने गुरुवार को इसकी घोषणा की.

इसमें कहा गया कि लंबे समय तक लोकसेवा में कार्यरत रहीं लीजा कैम्पबेल एजेंसी की अध्यक्ष होंगी. वह 2015 से एजेंसी के प्रमुख रहे सिल्वेन लार्पोटे का स्थान लेंगी.

एक विज्ञप्ति में नवोन्मेष, विज्ञान एवं उद्योग के संघीय मंत्री नवदीप बैंस के हवाले से यह जानकारी दी गई.

कनाडाई अंतरिक्ष एजेंसी की स्थापना मार्च 1989 में हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details