वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में कमीशन ऑन प्रेसिडेंशियल डिबेट्स (सीपीडी) ने जानकारी दी की अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहली बहस 29 सितंबर को ओहियो के क्लीवलैंड में होगी.
आयोग ने कहा कि सीपीडी को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि इस बहस के को-होस्ट केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी और क्लीवलैंड क्लिनिक होगा और ओहियो के क्लीवलैंड में हेल्थ एजुकेशन कैंपस (एचईसी) में बहस आयोजित की जाएगी.
3 नवंबर को होने वाले चुनाव में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन से है.