वाशिंगटन : अमेरिका में पहली बार सिखों की गणना 2020 जनगणना में अलग जातीय समूह के तौर पर की जाएगी. यह जानकारी अल्पसंख्यक समुदाय के एक संगठन ने दी और इसे एक मील का पत्थर करार दिया.
'सिख सोसायटी आफ सान डिएगो' बलजीत सिंह ने कहा कि सिख समुदाय के प्रयास फलीभूत हुए हैं.
उन्होंने कहा, 'इससे राष्ट्रीय तौर पर न केवल सिख समुदाय बल्कि अमेरिका में अन्य जातीय समुदायों के लिए आगे का मार्ग प्रशस्त हुआ है.'
'यूनाइटेड सिख्स' ने इसे एक मील का पत्थर बताते हुए कहा कि ऐसा पहली बार होगा जब अल्पसंख्यक समुदाय की गणना अमेरिका में प्रत्येक 10 वर्ष पर होने वाली गणना में की जाएगी और उसे अंकित किया जाएगा.