दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

टेक्सास पहुंचा इस साल का पहला अटलांटिक तूफान, बाढ़ की आशंका - Atlantic hurricane

टेक्सास में शनिवार को खाड़ी तट पर हन्ना तूफान के पहुंचने से भारी बारिश हुई है. जिससे वहां बवंडर उठने की आशंका जताई जा रही है. टेक्सास पहले से ही कोरोना वायरस संक्रमण से लगातार जूझ रहा है, जिसे देखते हुए प्रभावित कुछ लोगों को होटलों में रखा जाएगा, जिससे संक्रमण का प्रसार और न बढ़ पाए. पढ़ें पूरी खबर...

first Atlantic hurricane
हन्ना तूफान

By

Published : Jul 26, 2020, 7:07 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 11:58 PM IST

कॉर्प्स क्रिस्टी : कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों से जूझ रहे टेक्सास में शनिवार को खाड़ी तट पर हन्ना तूफान के पहुंचने से वहां भारी बारिश हुई और तेज हवाएं चलीं. इस तूफान के और विकराल रूप धारण करने के कारण बवंडर उठने की आशंका है.

देखें वीडियो

2020 अटलांकिट तूफानी सत्र का पहला तूफान शनिवार को एक घंटे से भी कम समय में श्रेणी एक के तूफान के रूप में दो बार आया. सबसे पहले तूफान कॉर्प्स क्रिस्टी से दक्षिण में करीब 130 मील दूर पोर्ट मैन्सफील्ड के उत्तर में करीब 15 मील पर शाम करीब पांच बजे आया. इसके बाद यह पोर्ट मैन्सफील्ड के उत्तर-पश्चिमोत्तर में करीब 15 मील दूर पूर्वी केनेडी काउंटी में शाम करीब सवा छह बजे आया.

टेक्सास हालिया सप्ताहों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी की समस्या से पहले ही जूझ रहा है. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने तूफान से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है.

ब्राउन्सविले में राष्ट्रीय मौसम सेवा के मौसम वैज्ञानिक क्रिस बिर्चफील्ड ने कहा कि निवासियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. हालांकि शनिवार रात तक हन्ना तूफान के कमजोर होने की उम्मीद है, लेकिन तूफान के कारण भारी बारिश की आशंका है. उन्होंने कहा कि इस तूफान से भीषण बाढ़ की भी आशंका है.

मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि हन्ना के कारण रविवार रात भर में 15 से 30 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है, वहीं कुछ स्थानों पर 46 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है. इसके अलावा समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठने की आशंका है, जिससे मौजूदा स्थितियां बिगड़ सकती हैं. दक्षिण टेक्सास में कुछ स्थानों पर 23 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. बारिश के रविवार तक जारी रहने की संभावना है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट किया कि उनका प्रशासन डगलस तूफान के साथ ही हन्ना तूफान पर भी नजर रख रहा है. डगलस तूफान प्रशांत महासागर में हवाई की ओर बढ़ रहा है.

कॉर्प्स क्रिस्टी तट के निकट रहने वाली शेरी बोएहमी (67) ने कहा कि वह महामारी के कारण पहले से चिंतित थीं और तूफान ने उनकी चिंता और बढ़ा दी है.

पढ़ें -अमेरिका : उत्तर टेक्सास में तूफान ने मचाई तबाही, कोई हताहत नहीं

हन्ना से करीब तीन साल पहले हार्वे तूफान ने यहां तबाही मचाई थी. हार्वे के कारण 68 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 125 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था. हन्ना के हार्वे की तरह भीषण होने की आशंका नहीं है. 'एईपी टेक्सास' के अनुसार दक्षिणी टेक्सास में शनिवार शाम से बिजली ठप है.

गवर्नर ग्रेग एबॉट ने शनिवार को बताया कि तूफान के कारण सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए कुछ लोगों को होटलों में रखा जाएगा ताकि लोगों को अलग-अलग रखा जा सके. उन्होंने कहा, 'हम नहीं चाहते कि यह तूफान कोविड-19 संक्रमण को और तेजी से फैलाने का कारण बनकर और भीषण साबित हो.'

Last Updated : Jul 26, 2020, 11:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details