अटलांटा : अमेरिका के अटलांटा शहर के दो मसाज पार्लर और उपनगर में एक मसाज पार्लर में गोलीबारी में आठ लोगों की मौत हो गई. जिनमें कई एशियाई महिलाएं भी शामिल हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि इस घटना के बाद दक्षिणपश्चिम जॉर्जिया में 21 वर्षीय व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.
अटलांटा पुलिस प्रमुख रोडनी ब्रायंट ने बताया कि उत्तरपूर्वी अटलांटा में एक स्पा में तीन महिलाएं मारी गईं जबकि एक अन्य स्पा में एक और महिला मारी गई. उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि ये चारों महिलाएं एशियाई थीं.
अटलांटा पुलिस के अधिकारियों को स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजकर 50 मिनट पर एक स्पा में गोलीबारी की सूचना मिली, जहां तीन महिलाएं मृत पाई गई और उनके शरीर पर गोली लगने के निशान थे. अधिकारी घटनास्थल पर ही थे कि इतने में उन्हें एक और स्पा में गोलीबारी की सूचना मिली और वहां एक महिला मृत पाई गई. इससे पहले, शाम करीब पांच बजे अटलांटा से करीब 50 किलोमीटर उत्तर में एकवर्थ शहर में 'यंग्स एशियन मसाज पार्लर' में पांच लोगों को गोली लगने की सूचना मिली.