सैन जोस :अमेरिका के सैन जोस में बुधवार को रेल यार्ड में हुई गोलीबारी में आठ लोगों की मौत हो गई. सांता क्लारा काउंटी के शेरिफ के प्रवक्ता डिप्टी रसेल डेविस ने कहा, बुधवार को वैली ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी लाइट रेलयार्ड में हुई गोलीबारी में संदिग्ध भी मारा गया. किसी की पहचान जारी नहीं की गई है.
शेरिफ के प्रवक्ता ने बताया कि सिलिकॉन वैली में एक रेलयार्ड में बुधवार को गोलियां चलीं, जिसमें कई लोग मारे गए और कई घायल हो गए तथा संदिग्ध की मौत हो गई.
पढ़ें-माली के अंतरिम राष्ट्रपति ने हिरासत में रहते हुए इस्तीफा दिया
गोलीबारी रेल केंद्र में हुई, जो सांता क्लारा काउंटी शैरिफ विभाग से सटा हुआ है. यह एक पारगमन नियंत्रण केंद्र है, जहां ट्रेनें खड़ी होती हैं और एक रखरखाव यार्ड है.
डेविस ने कहा कि पीड़ितों में 'वैली ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी' (वीटीए) के कर्मी भी शामिल हैं.