दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

US: सैन जोस में गोलीबारी में 8 लोगों की मौत, संदिग्ध भी मारा गया - रेलयार्ड में बुधवार को गोलियां चलीं

अमेरिका के सैन जोस में रेल यार्ड में हुई गोलीबारी में आठ लोगों की मौत हो गई. गोलीबारी ट्रेन सेंटर में हुई, जो सांता क्लारा काउंटी शैरिफ विभाग से सटा हुआ है.

सैन जोस में गोलीबारी
सैन जोस में गोलीबारी

By

Published : May 27, 2021, 7:38 AM IST

Updated : May 27, 2021, 9:02 AM IST

सैन जोस :अमेरिका के सैन जोस में बुधवार को रेल यार्ड में हुई गोलीबारी में आठ लोगों की मौत हो गई. सांता क्लारा काउंटी के शेरिफ के प्रवक्ता डिप्टी रसेल डेविस ने कहा, बुधवार को वैली ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी लाइट रेलयार्ड में हुई गोलीबारी में संदिग्ध भी मारा गया. किसी की पहचान जारी नहीं की गई है.

सैन जोस के रेल यार्ड में गोलीबारी

शेरिफ के प्रवक्ता ने बताया कि सिलिकॉन वैली में एक रेलयार्ड में बुधवार को गोलियां चलीं, जिसमें कई लोग मारे गए और कई घायल हो गए तथा संदिग्ध की मौत हो गई.

पढ़ें-माली के अंतरिम राष्ट्रपति ने हिरासत में रहते हुए इस्तीफा दिया

गोलीबारी रेल केंद्र में हुई, जो सांता क्लारा काउंटी शैरिफ विभाग से सटा हुआ है. यह एक पारगमन नियंत्रण केंद्र है, जहां ट्रेनें खड़ी होती हैं और एक रखरखाव यार्ड है.

डेविस ने कहा कि पीड़ितों में 'वैली ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी' (वीटीए) के कर्मी भी शामिल हैं.

वीटीए सांता क्लारा काउंटी में बस, लाइट रेल और अन्य पारगमन सेवाएं उपलब्ध कराती है. काउंटी बे एरिया में सबसे बड़ी है और यहीं पर सिलिकॉन वैली है.

पढ़ें-बांग्लादेश मौसम कार्यालय ने चक्रवाती तूफान 'यास' के प्रभाव के बारे में चेताया

सैन जोस के मेयर सैम लिक्कार्डो ने ट्वीट किया, जिन परिवारों ने इस भीषण गोलीबारी में अपनों को खोया है, उनके लिए हमारे दिलों में दुख है.

गवर्नर गेविन न्यूसॉम ने ट्विटर पर कहा, उनका दफ्तर स्थानीय कानून प्रवर्तकों के करीबी संपर्क में है और स्थिति पर करीब से निगाह रखी जा रही है.

अधिकारियों ने बताया कि एफबीआई और संघीय शराब, तंबाकू, आग्नेयास्त्र एवं विस्फोटक ब्यूरो के विशेषज्ञ अपराध स्थल पर मौजूद हैं.

(पीटीआई)

Last Updated : May 27, 2021, 9:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details