सैन जोस (अमेरिका) : अमेरिका के सैन जोस में बुधवार को रेल यार्ड में गोलीबारी हुई, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और कई जख्मी हुए हैं. इस घटना का संदिग्ध भी मारा गया है. शैरिफ के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
सांता क्लारा काउंटी शैरिफ के प्रवक्ता डिप्यूटी रूसेल डेविस ने कहा कि वह मृतकों और घायलों की सटीक संख्या नहीं बता सकते हैं.
उन्होंने कहा, 'मैं घायलों और मौतों की सही संख्या की पुष्टि नहीं कर सकता, लेकिन मैं आपको बताऊंगा कि इस मामले में कई जख्मी हुए और कई मरे हैं.'
पीड़ितों में कर्मचारी भी शामिल