दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका के सैन जोस रेल यार्ड में गोलीबारी, कई मरे: अधिकारी - firing in san jose rail yard in us

अमेरिका के सैन जोस स्थित रेल यार्ड में गोलीबारी हुई. कई लोगों के मारे जाने और जख्मी होने की बात सामने आ रही है. हमलावर भी मारा गया है.

अमेरिका के सैन जोस रेल यार्ड में गोलीबारी
अमेरिका के सैन जोस रेल यार्ड में गोलीबारी

By

Published : May 26, 2021, 10:55 PM IST

Updated : May 27, 2021, 3:59 AM IST

सैन जोस (अमेरिका) : अमेरिका के सैन जोस में बुधवार को रेल यार्ड में गोलीबारी हुई, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और कई जख्मी हुए हैं. इस घटना का संदिग्ध भी मारा गया है. शैरिफ के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

सांता क्लारा काउंटी शैरिफ के प्रवक्ता डिप्यूटी रूसेल डेविस ने कहा कि वह मृतकों और घायलों की सटीक संख्या नहीं बता सकते हैं.

अमेरिका के सैन जोस रेल यार्ड में गोलीबारी

उन्होंने कहा, 'मैं घायलों और मौतों की सही संख्या की पुष्टि नहीं कर सकता, लेकिन मैं आपको बताऊंगा कि इस मामले में कई जख्मी हुए और कई मरे हैं.'

पीड़ितों में कर्मचारी भी शामिल

डेविस ने कहा कि पीड़ितों में वेली ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी के कर्मी भी शामिल हैं.

पढ़ें- कोविड-19 उत्पत्ति जांच का दूसरा चरण पारदर्शी हो : अमेरिकी स्वास्थ्य मंत्री

गोलीबारी रेल केंद्र पर हुई जो सांता क्लारा काउंटी शैरिफ विभाग से सटा हुआ है। यह एक पारगमन नियंत्रण केंद्र है जहां ट्रेने खड़ी होती हैं और एक रखरखाव यार्ड है।

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 27, 2021, 3:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details