दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका के मिशिगन में छात्र ने स्कूल में की जमकर फायरिंग, 3 स्टूडेंट की मौत, 6 घायल - Michigan high school

अमेरिका में मिशिगन में एक छात्र ने जमकर फायरिंग (Michigan school mass shooting) की. इस घटना में 3 स्टूडेंट और एक टीचर की मौत हो गई.

concept image
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Dec 1, 2021, 2:16 AM IST

Updated : Dec 1, 2021, 1:36 PM IST

मिशिगन : अमेरिका में मिशिगन के हाईस्कूल में 15 वर्षीय छात्र ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें तीन छात्रों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि हमले का आरोपी स्टूडेंट भी इसी स्कूल में पढ़ता है. आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.

मिशिगन हाईस्कूल में हुई फायरिंग को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि मेरी तरफ से सांत्वना उन परिवारों के लिए है जिन्होंने अपने को खोया और असहनीय पीड़ा हुई है.

ओकलैंड काउंटी के अंडरशेरिफ (कानून प्रवर्तन अधिकारी) माइक मैककैबे ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उन्हें नहीं पता कि ऑक्सफोर्ड टाउनशिप के ऑक्सफोर्ड हाई स्कूल में गोलीबारी करने वाले हमलावर की मंशा क्या थी. लगभग 22 हजार की आबादी वाला यह कस्बा डेट्रायट से करीब 30 मील की दूर पर स्थित है.

उन्होंने बताया कि आपात फोन नंबर 911 पर स्कूल में हमलावर की सूचना मिलने पर पुलिस दोपहर बाद 12 बजकर 55 मिनट पर मौके पर पहुंची. मैककैबे ने बताया कि अधिकारियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से अर्द्ध स्वचालित बंदूक मिली है.

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को अपराह्न लगभग 12 बजकर 55 मिनट पर सूचित किया गया कि उत्तर डेट्रोइट के उपनगर ऑक्सफॉर्ड टाउनशिप के ऑक्सफॉर्ड हाई स्कूल (Oxford High School) में एक बंदूकधारी है. बाद में पता चला कि एक स्टूडेंट ने फायरिंग की है.

पुलिस सोशल मीडिया में चल रहे उन आरोपों की जांच कर रही है कि आरोपी ने स्कूल में फायरिंग की धमकी दी थी. मिशिगन स्थित जिस हाई स्कूल में यह गोलीबारी हुई, उसमें 1700 स्टूडेंट पढ़ते थे. मिशिगन पुलिस के अनुसार फायरिंग करने वाले छात्र के पास से एक पिस्तौल बरामद की गई है. घटना स्थल पर स्कूल में कई खाली कारतूस भी मिले हैं. आरोप है कि स्टूडेंट ने 15-20 राउंड गोलियां चलाई थीं.

यह भी पढ़ें- अमेरिका में अपार्टमेंट में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत, चार घायल

Last Updated : Dec 1, 2021, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details