ग्रिजली फ्लैट्स : अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में पहाड़ों और जंगलों में लगी आग के बीच एक मोबाइल होम (चालित घर) पार्क में आग लगने से दर्जनों घर जलकर राख हो गए. सूखे से प्रभावित इस क्षेत्र में बृहस्पतिवार को तेज एवं गर्म हवाओं को लेकर चेतावनी जारी की जानी थी.
शुष्क मौसम के साथ गर्म हवाएं चलने से जंगलों में आग लगने की करीब एक दर्जन घटनाएं हुईं हैं, जिसमें करीब एक महीने पुरानी डिक्सी में लगी आग और उत्तरी सिएरा नेवादा के काल्डोर में लगी आग शामिल है. आग की इन घटनाओं के कारण ग्रीनविले और ग्रिजली फ्लैट्स के छोटे ग्रामीण शहरों को तबाह कर दिया है.
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि लेक काउंटी इलाके में बुधवार को 48 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहीं हवाओं के बीच लगी आग के कारण कई दर्जन मोबाइल घर जलकर खाक हो गए. इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया.