दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका : मैनहटन के चाइनाटाउन की इमारत में लगी आग, नौ लोग घायल - fire burns through building in chinatown

न्यूयॉर्क में मैनहटन का दिल कहे जाने वाले चाइनाटाउन की एक इमारत में लगी आग पूरी रात की गई कड़ी मशक्कत के बावजूद नहीं बुझाई जा सकी. इस दौरान आग बुझाने की कोशिश में आठ अग्निशामक और एक स्थानीय निवासी घायल हो गया.

ETV BHARAT
चाइनाटाउन की इमारत में लगी आग

By

Published : Jan 25, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 9:17 AM IST

न्यूयॉर्क : मैनहटन का दिल कहे जाने वाले चाइनाटाउन की एक इमारत में लगी आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने पूरी रात कड़ी मशक्कत की. इसके बावजूद शुक्रवार सुबह तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था.

इस आग में नौ लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों में से आठ अग्निशामक शामिल हैं, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

गुरुवार को मलबेरी स्ट्रीट की एक शहरी इमारत की चौथी मंजील में आग लगी, जिसके बाद यह आग पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई. रात करीब 8:45 पर फायर ब्रिगेड को फोन कर इसकी जानकारी दी गई.

चाइनाटाउन की इमारत में लगी आग बुझाने की कोशिश करते फायर ब्रिगेड कर्मचारी

मेयर बिल डी ब्लासियो ने ट्विटर पर आग की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किये. इन तस्वीरें और वीडियो में खिड़कियों से आग की लपटें निकलती और इमारत की छत में आग फैलती हुई दिखाई दी. उन्होने ने पोस्ट में लिखा था 'चाइनाटाउन समुदाय का एक स्तंभ' ('a pillar to the Chinatown community.')

पढ़ें-बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास दागे गए तीन रॉकेट, कोई हताहत नहीं

एक प्रत्यक्षदर्शी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि अग्निशमन दल के पहुंचने पर एक पीड़ित शीर्ष मंजिल पर फंसा हुआ था.

अग्निशमन आयुक्त डैनियल निगारो ने कहा कि अग्निशामक आग को बाहर से बुझाने के लिए मजबूर थे.

कोलंबस पार्क के पास की इमारत सम्पत्ति के रिकॉर्ड के अनुसार सन् 1900 में बनाई गई थी.

इमारत के तीसरे तल का किराएदार गैर-लाभकारी समुदाय संगठन CMP अवकाश के लिए गुरुवार को जल्दी बंद कर दिया गया था.

इस इमारत में चेन डांस सेंटर और एक वरिष्ठ केंद्र भी है, और अमेरिका में चीनी संग्रहालय से रखे गए दस्तावेज भी हैं.

Last Updated : Feb 18, 2020, 9:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details