वॉशिंगटन : रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (74) और डेमोक्रेटिक पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन (77) के बीच अंतिम बहस टेनेसी के नैशविले में बेलमोंट विश्वविद्यालय में हुई.
जलवायु परिवर्तन
क्लाइमेट चेंज यानी जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर दोनों उम्मीवारों से सवाल किया गया कि उन्होंने क्या किया है. ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप ने चीन, रूस और भारत का नाम लेते हुए कहा कि आप देख सकते हैं, यहां हवा कितनी प्रदूषित है.
नस्लीय विभाजन
ट्रंप और बाईडेन से पूछा गया कि अमेरिका में ब्लैक लोग कैसा अनुभव करते हैं. उनसे यह भी पूछा गया कि उन्होंने आपराधिक न्याय (criminal justice) को लेकर क्या किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनकी भाषा और ट्वीट के बारे में सवाल किया गया.
आप्रवासन नीति
आप्रवासन नीति के बारे में पूछे जाने पर, ट्रंप ने कहा कि देश में प्रवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति को कानूनी रूप से प्रवेश करना चाहिए और यह भी आश्वासन दिया कि वे बहुत जल्द अपने परिवारों के साथ फिर से जुड़ेंगे.
ट्रंप ने आगे कहा कि ट्रंप प्रशासन इस दिशा में काम कर रहा है.
अफोर्डेबल केयर एक्ट (Affordable Care Act)
उम्मीदवारों से को अफोर्डेबल केयर एक्ट को खत्म करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बारे में पूछा गया. इस पर बाईडेन ने ट्रंप पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने मेडिकेयर सिस्टम से संबंधित कुछ नहीं किया है. बाईडेन ने कहा कि वह (ट्रंप) चिकित्सा प्रणाली को नष्ट कर देंगे.
चीन और उत्तर कोरिया की रणनीति
उम्मीदवारों से पूछा गया कि अगर वे अगले राष्ट्रपति बनते हैं तो क्या वे चीन को भुगतान करेंगे. इस पर बाईडेन ने कहा कि वह चीन को अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार ही भुगतान करेंगे.
ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच युद्ध जैसी स्थिति नहीं है. उनके साथ संबंध अच्छे हैं.
ट्रंप ने चीन को दी प्राथमिकता - बाईडेन
बाईडेन ने ट्रंप की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने अमेरिका की तुलना में चीन में 50 गुना टैक्स का भुगतान किया.
बाईडेन ने इस दौरान ट्रंप को अपने टैक्स के विवरण जारी करने के लिए कहा.