वॉशिंगटन : अमेरिका के न्यू मेक्सिको के जंगलों में लगी भीषण आग के कारण आपातकाल घोषित कर दिया गया है. इस आग के कारण क्षेत्र में उच्च तापमान और शुष्क परिस्थितियों से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
दक्षिणी मेक्सिको राज्य ओक्साका में 11 नगरपालिकाओं में अधिकारियों ने यह आपातकाल घोषित किया.
शनिवार को राजधानी के पास लोकप्रिय वीकेंड रिट्रीट जैसे कि वेले डे ब्रावो और टीपोज़टन क्षेत्रों में भी आग की सूचना मिली थी. इसके अलावा पैसिफिक राज्य जलिस्को में भी आग लगने की घटना सामने आई थी. इसमें 300 से अधिक अग्निशामक आग पर को काबू करने के कार्य में लगे हुए थे.