दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना वायरस : वेनेजुएला में सात राज्यों को पृथक रखने का आदेश - Venezuelan President Nicolas Maduro

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राजधानी काराकस सहित राज्यों को सामूहिक रूप से पृथक रहने का आदेश दिया है. राष्ट्रपति ने कहा कि इन्हें पृथक करने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था. पढे़ं खबर विस्तार से....

fes17-coronavirus-venezuela-ld-quarantine
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलास मादुरो

By

Published : Mar 16, 2020, 8:43 PM IST

काराकस : कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने राजधानी काराकस सहित राज्यों को सामूहिक रूप से पृथक रहने का आदेश दिया है.

मादुरो ने टेलीविजन संबोधन में कहा कि इन सभी सात राज्यों में सोमवार सुबह पांच बजे से खाद्य सामग्री वितरण, स्वास्थ्य सेवाओं, परिवहन और सुरक्षा के अलावा सभी गतिविधियों पर रोक लग जाएगी.

उन्होंने कहा, यह कोई सामूहिक अवकाश नहीं है. इन्हें सामूहिक रूप से अलग रखा जा रहा है, जिसके लिए सामाजिक अनुशासन और आत्म-नियंत्रण की जरूरत है. मादुरो ने कहा कि इसका मतलब है कि लोग घर के अंदर रहेंगे.

पढे़ं :विश्व में कोरोना : इटली में 1800 की मौत, 65 हजार से ज्यादा को अस्पताल से छुट्टी

राष्ट्रपति ने कहा कि इन्हें पृथक करने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था.

आपको बता दें कि वेनेजुएला में कोरोना वायरस के रविवार को सात नए मामले सामने आए थे. देश में संक्रमण के कुल 17 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details