गुआम : तीन अंतरिक्ष यान मिशन को पूरा करने वाली अमेरिका की कैथी (कैथरीन) सुलिवन समुद्र की गहराई तक पहुंचने वाली पहली महिला बन गई हैं.
अमेरिका की पहली महिला स्पेसवॉकर ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. सुलिवन ने समुद्र के सबसे गहरे स्थल मारियाना ट्रेंच में 35 हजार 810 फुट नीचे चैलेंजर डीप की सतह को छु लिया है.
अमेरिका में रहने वाली 68 साल की सुलिवन ने 7 जून को प्रशांत महासागर में 'चैलेंजर डीप' की सतह को छुआ और ऐसा करने वाली पहली महिला बन गईं.
उन्होंने एक उच्च तकनीक वाली पनडुब्बी 'लिमिटिंग फैक्टर' पर यह यात्रा तय की. यह पनडुब्बी सभी पांच महासागरों में सबसे गहरे बिंदु का दौरा पहले भी कर चुकी है. इस दौरान उनके साथ पायलट विक्टर वेस्कोवो भी मौजूद थे.
पढ़ें :-स्पेसएक्स के ड्रैगन ने रचा इतिहास, नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर आईएसएस पहुंचा
बता दें कि साल 1984 में सुलिवन अंतरिक्ष में चलने वाली पहली अमेरिकी महिला बनीं, जिन्होंने नासा के अंतरिक्ष यात्री डेविड लेटसमा के साथ चैलेंजर शटल के बाहर साढ़े तीन घंटे का स्पेसवॉक किया था.