दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चरमपंथी ने ट्रंप, ओबामा और क्लिंटन को ऑनलाइन पोस्ट में दी थी धमकी - बिल क्लिंटन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व राष्ट्रपति ओबामा सहित कई अमेरिकी गणमान्यों को धमकी देने का मामला सामने आया है. विशेष एफबीआई एजेंट ने यह जानकारी दी है. आरोपी ने गणमान्यों को धमकाने के लिए सोशिल मीडिया का इस्तेमाल किया था.

extremist threatened Trump Obama
डिजाइन फोटो

By

Published : Oct 29, 2020, 3:52 PM IST

ट्रावेर्से सिटी : अमेरिकी जांच एजेंसी (एफबीआई) ने कहा कि मिशिगन के गवर्नर का अपहरण करने की कथित साजिश रचने के आरोपी व्यक्ति ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और बिल क्लिंटन सहित कई गणमान्य लोगों को धमकी देने वाली टिप्पणियां की थी. आरोपी ने ये धमकियां ऑनलाइन दी थीं.

एफबीआई के एक एजेंट ने संघीय अदालत में यह बात कही.

विशेष एजेंट क्रिस्टोफर लोंग ने कहा कि डेलावेयर के निवासी बैरी क्रॉफ्ट ने अपने फेसबुक पोस्ट पर वर्तमान और पूर्व के कई निर्वाचित नेताओं के खिलाफ टिप्पणियां की थी.

पढ़ें-पूर्व एफबीआई एजेंट का आरोप- मिल रही धमकियां, खुद राष्ट्रपति भी शामिल

क्रॉफ्ट एक चरमपंथी अर्धसैनिक समूह के छह कथित सदस्यों में से एक है. उस पर डेमोक्रेटिक गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर के अपहरण की साजिश रचने का आरोप है. वह कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए गवर्नर के लॉकडाउन के आदेश के कारण उन्हें अगवा करना चाहता था.

एजेंट ने एक हलफनामा दाखिल किया, जिसमें कहा गया कि आरोपी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर ट्रंप, ओबामा, क्लिंटन और अनेक लोगों के खिलाफ धमकी भरे संदेश लिखे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details