दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

US कैपिटोल हिंसा : एफबीआई ने दंगाइयों के खिलाफ शुरू की जांच - अमेरिकी संसद भवन

यूएस कैपिटोल में हुई हिंसा की जांच फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) कर रही है. एफबीआई ने दंगा करने वालों के खिलाफ 160 से अधिक मामलों में जांच शुरू की है.

us capitol
us capitol

By

Published : Jan 13, 2021, 11:03 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका में एफबीआई ने कैपिटोल हिल में छह जनवरी को दंगा करने वालों के खिलाफ 160 से अधिक मामलों में जांच शुरू की और कहा कि यह महज़ शुरुआत है.

फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) वॉशिंगटन के फील्ड ऑफिस असिस्टेंट डायरेक्टर इंचार्ज स्टीवन एम. डी'अनटूनो ने बताया कि एजेंसी पिछले सप्ताह कैपिटोल (संसद भवन) पर हमला करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ आरोप तय करने के लिए अमेरिका के अटॉर्नी कार्यालय एवं अपने कानून प्रवर्तन साथियों के साथ मिलकर काम कर रही है.

उन्होंने कहा, छह दिनों में हमने 160 से अधिक मामलों की फाइल खोली हैं और यह महज़ शुरुआत है.

उन्होंने कहा कि एफबीआई को डिजिटल मीडिया की एक लाख से अधिक सामग्रियां मिली हैं, जो कैपिटोल पर हुए हमले से जुड़ी हैं.

डी'अनटूनो ने कहा कि एजेंसी कैपिटोल पर हमला करने वाले एक-एक व्यक्ति तक पहुंचेगी.

पढ़ें :-US कैपिटोल हिंसा के बाद ट्विटर ने ब्लॉक किए 70 हजार क्यूएनन खाते

उन्होंने कहा, लेकिन हम ऐसा करें, उससे पहले आपके पास खुद सामने आने का मौका है, जैसा कि बुधवार को कुछ लोगों ने किया है.

गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में अपनी हार स्वीकार नहीं की है और वह तीन नवम्बर को हुए चुनाव में धोखाधड़ी के बेबुनियाद दावे लगातार करते रहे हैं. उनके इन दावों के बीच ही, कैपिटोल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) में ट्रंप के समर्थकों ने धावा बोला था और हिंसा की थी, जिसमें कैपिटोल पुलिस के एक अधिकारी तथा चार अन्य लोगों की मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details