वॉशिंगटन :राष्ट्रपति पद के लिएअमेरिका में जारी चुनाव के बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. इस घटना में मतदाताओं को रोबोकॉल्स किए जाने की बात सामने आई है. इन कॉल्स में लोगों से 'घरों पर रहने' को कहा गया है.
मामला सामने आने के बाद अमेरिका की शीर्ष जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (एफबीआई) इन कॉल्स की जांच में जुट गई है. चुनाव प्रक्रिया से जुड़े लोगों का कहना है कि ऐसे कॉल लोगों को मतदान ने करने के लिए हतोत्साहित करने की कोशिश के तहत किया जाते हैं.
होमलैंड सुरक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संक्षिप्त कॉल में एक कम्प्यूटरीकृत महिला की आवाज सुनी गई. इसमें चुनाव का कोई उल्लेख नहीं किया गया.