वाशिंगटन : चीन और अमेरिका के रिश्तों में लगातार कड़वाहट देखी जा रही है. व्यापार युद्ध को लेकर हुई तनातनी के बाद कोरोना संक्रमण को लेकर भी दोनों देशों के शीर्ष अधिकारी तीखी टिप्पणियां करते रहे हैं. खुद राष्ट्रपति ट्रंप ने कई मौकों पर चीन को आड़े हाथों लिया है. ताजा घटनाक्रम में अमेरिका की शीर्ष जांच एजेंसी के प्रमुख क्रिस्टोफर रे ने चीन को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
वाशिंगटन स्थित हडसन इंस्टीट्यूट से बात करते हुए क्रिस्टोफर रे ने 'बहु-प्रचार व्यवधान अभियान' को लेकर टिरप्पणी की. उन्होंने कहा कि चीन ने विदेशों में रह रहे चीनी नागरिकों को उनकी वापसी के लिए मजबूर करना शुरू कर दिया था.
उन्होंने चीन के दखल को लेकर कहा कि वह अमेरिका में कोरोना वायरस को लेकर हो रहे अनुसंधान से समझौता करने की दिशा में भी काम कर रहा था.
बकौल क्रिस्टोफर रे, 'अधिक चीजें दांव पर नहीं हो सकतीं.' उन्होंने कहा कि चीन किसी भी तरह से दुनिया की एकमात्र महाशक्ति बनने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहा है.