दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नैशविले विस्फोट : जांच में जुटी एफबीआई ने संदिग्ध के घर की तलाशी ली - एफबीआई के विशेष एजेंट जेसन पैक

अमेरिका के नैशविले में क्रिसमस के दिन हुए विस्फोट की जांच एफबीआई कर रही है. एफबीआई की टीम ने शनिवार को इस घटना में संदिग्ध व्यक्ति के घर पर छानबीन की.

नैशविले विस्फोट
नैशविले विस्फोट

By

Published : Dec 27, 2020, 8:05 PM IST

नैशविले: क्रिसमस के दिन हुए विस्फोट की जांच में जुटी एफबीआई (फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) की टीम ने शनिवार को इस घटना में संदिग्ध व्यक्ति के घर की तलाशी ली.

विस्फोट के 24 घंटे से भी अधिक का समय गुजर जाने के बाद भी जांचकर्ताओं के हाथ में इस घटना के पीछे का मकसद और अंजामकर्ता के बारे में कोई ठोस सुराग नहीं लग पाया है.

कई ऐसे सवाल हैं जो अब भी अनसुलझे हैं, जैसे कि सुबह के समय एक सुनसान गली में बम लगा हुआ वाहन क्यों खड़ा किया गया और इसमें एक अलार्म भी लगा था जो लोगों को आस-पास से हटने की जानकारी दे रहा था. ऐसे में घटना को अंजाम देने वाले का मकसद क्या था?

केंद्रीय टेलीफोन एक्सचेंज की इमारत के पास हुए इस विस्फोट के चलते शनिवार को भी कई दक्षिणी राज्यों में मोबाइल फोन सेवाएं एवं पुलिस व अस्पताल संचार सेवाएं बाधित रहीं.

एफबीआई के विशेष एजेंट जेसन पैक ने कहा कि जांच से संबंधित सूचना प्राप्त होने के बाद संघीय एवं स्थानीय जांच एजेंसियों के जांचकर्ताओं ने उपनगरीय नैशविले के एंटीयोक क्षेत्र स्थित एक घर की तलाशी ली.

जांचकर्ता घर की तलाशी लेने के साथ ही संपत्ति के आसपास और पीछे के हिस्से में भी पड़ताल करने में जुटे हैं.

दूसरी तरफ, एफबीआई ने कहा है कि वह कई ऐसे लोगों का पता लगा रही है, जिनका इस घटना से संबंध हो सकता है.

एफबीआई के अधिकारी डगलस कोर्नस्की ने शनिवार दोपहर को प्रेसवार्ता में कहा, 'मामले की जांच में हमें अभी कुछ समय लगेगा. हमारे जांच अधिकारी यह पता लगाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं कि किसने इस विस्फोट को अंजाम दिया और क्यों?'

यह भी पढ़ें- अमेरिका के नैशविल में विस्फोट से संचार सेवाएं ठप, रोकी गईं उड़ानें

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को केंद्रीय टेलीफोन एक्सचेंज की इमारत के पास सुनसान सड़क पर खड़े एक वाहन में विस्फोट होने से संचार सेवाएं ठप पड़ गईं, पुलिस की आपात प्रणाली ने भी काम करना बंद कर दिया तथा शहर के हवाईअड्डे से उड़ानों को भी रोकना पड़ा था.

शुक्रवार को पुलिस गोलीबारी की खबरों की जांच कर रही थी तभी उन्हें एक वाहन का पता चला जिसमें से पहले से रिकॉर्ड की गई चेतावनी की आवाज आ रही थी जिसमें कहा जा रहा था कि वाहन में लगा बम 15 मिनट में फट जाएगा.

मेट्रो नैशविले पुलिस प्रमुख जॉन ड्रेक ने बताया था कि इसके बाद पुलिस ने आसपास की इमारतों को खाली करवाया और बम निरोधक दस्ते को बुलाया लेकिन कुछ ही देर बाद वाहन में धमाका हो गया.

इस घटना में घायल हुए तीन लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन सभी की हालत स्थिर है.

यह घटना संचार कंपनी 'एटी ऐंड टी' की इमारत के पास हुई जिसमें टेलीफोन एक्सचेंज का केंद्रीय कार्यालय है, यहीं पर नेटवर्क उपकरण भी है. यही वजह है कि विस्फोट के चलते संचार सेवाएं ठप हो गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details