वाशिंगटन : अमेरिका में शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ (infectious disease specialist) डॉ एंथनी फाउची (Dr. Anthony Fauci) को उम्मीद है कि फाइजर के टीके (pfizer vaccines) को अमेरिकी सरकार (US Government) की मंजूरी मिलने के बाद कोविड रोधी टीकाकरण में तेजी आएगी.
देश में शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ ने कहा कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन (Food and Drug Administration-FDA) का सोमवार का फैसला उन लोगों को प्रोत्साहित करने वाला होना चाहिए, जिन्होंने टीके को पर्याप्त तौर पर मंजूरी नहीं मिलने का हवाला देकर कोविड रोधी टीका नहीं लगवाया था. एफडीए ने पहले फाइजर के टीके को आपात स्थिति में इस्तेमाल करने की मंजूरी दी थी.
पढ़ें :टीके की 'बूस्टर' खुराक कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों को दी जाएगी : फाउची