वॉशिंगटन : अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट्स उम्मीदवार जो बाइडन के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. हालांकि, राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय-अमेरिकी वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में आगे आ रहे हैं.
भारतीय-अमेरिकी मतदाता कई कारणों से ट्रंप के समर्थन में आगे आ रहे हैं, जिनमें से एक कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी मित्रता है. ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान में लगे एक दल द्वारा किए गए सर्वेक्षण में यह दावा किया गया है.
'ट्रंप विक्ट्री इंडियन अमेरिकन फाइनेंस कमेटी' के सह अध्यक्ष अल मैसन और उनके दल के सर्वेक्षण के अनुसार, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपतियों और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन के विपरीत ट्रंप प्रशासन भारत के आंतरिक मामलों, खासकर कश्मीर जैसे मामलों से दूर रहा है. इसके अलावा वैश्विक मंच पर भारत का दर्जा ऊंचा करने में 'ट्रंप की स्पष्ट भूमिका' एक अन्य अहम कारण है.
सर्वेक्षण में कहा गया है कि भारतीय-अमेरिकियों का काफी हद तक यह मानना है कि आगामी चार साल में मोदी और ट्रंप के मिलकर काम करने से वैश्विक मंच पर चीन को रोकने में मदद मिलेगी.